Home » Other Tech News » अनोखा TV Remote: घर की रोशनी से होगा चार्ज Google रिमोट, सैल की जरूरत नहीं

अनोखा TV Remote: घर की रोशनी से होगा चार्ज Google रिमोट, सैल की जरूरत नहीं

Google अपने Google TV डिवाइस के लिए एक ऐसा नया रिमोट लेकर आ रहा है जो आने वाले समय में टीवी रिमोट के उपयोग का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। अब तक ज्यादातर TV रिमोट में AA या AAA बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिन्हें कुछ समय बाद बदलना ही पड़ता है। लेकिन Google का नया Google TV Remote इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने वाला है।

कंपनी ने एक ऐसा रिमोट डिजाइन कराया है जो घर की लाइट से ही चार्ज हो जाएगा। यानी इसमें न तो बैटरी बदलनी पड़ेगी और न ही चार्जर लगाने की जरूरत होगी। इसे एक तरह से “लाइफटाइम रिमोट” कहा जा सकता है, क्योंकि इसका पावर सोर्स कभी खत्म नहीं होता।

यह पूरी तकनीक Google के पार्टनर ओहसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वीडन की कंपनी Exeger की Apishine तकनीक के जरिए तैयार की गई है, जो इनडोर लाइट को भी ऊर्जा में बदल सकती है।

कैसा है नया Google TV Remote?

गूगल के इस नए रेफरेंस रिमोट का नाम G32 Remote है। यह पुराने सोलर प्रोटोटाइप की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्ट, हल्का और हाथ में पकड़ने में आसान है। डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि यह देखने और इस्तेमाल करने में पूरी तरह मॉडर्न लगे।

इस रिमोट की सबसे खास बात यह है कि इसके बटनों के नीचे एक छोटा-सा लाइट कैप्चरिंग पैनल लगा है। यह किसी छोटे सोलर पैनल जैसा दिखाई देता है, लेकिन यह सिर्फ धूप ही नहीं बल्कि घर की हल्की रोशनी से भी चार्ज हो सकता है।

इसका मतलब यह हुआ कि जब आप रिमोट को टीवी चलाते समय हाथ में रखते हैं या इसे लिविंग रूम में टेबल पर पड़े रहने देते हैं, तब भी यह लगातार चार्ज होता रहता है।

बैटरी बदलने की समस्या खत्म

आज भी लाखों लोग अपने टीवी रिमोट में AA या AAA बैटरियां लगाते हैं। कई बार बैटरी लीकेज की समस्या आती है, और ज्यादातर समय सही समय पर बैटरी खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ें:  Sony का पहला 200MP Camera Phone सेंसर! अब Samsung को देगा सीधी टक्कर

Google का यह नया Google TV Remote इस झंझट को पूरी तरह खत्म कर देगा।

  • इसमें बैटरी बदलने की जरूरत नहीं
  • किसी चार्जर की जरूरत नहीं
  • किसी पावर केबल की आवश्यकता नहीं

बस सामान्य कमरे की रोशनी ही इस रिमोट को चलाती रहेगी।

Apishine Indoor Solar Cell टेक्नोलॉजी

यह रिमोट जिन इंडोर सोलर सेल का उपयोग करता है, वे खासतौर पर इस तरह बनाए गए हैं कि कम रोशनी में भी ऊर्जा को कैप्चर कर सकें। यह तकनीक इतनी हल्की और लचीली है कि इसे छोटे-छोटे गैजेट्स में आसानी से लगाया जा सकता है।

G32 Remote में इसी तकनीक को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यह जीवनभर बिना किसी समस्या के चलता रहेगा।

डिजाइन और बटन लेआउट

नया Google TV Remote देखने में काफी आधुनिक लगता है। इसमें वही सभी तरह के बटन दिए गए हैं जो एक सामान्य स्मार्ट टीवी रिमोट में होने चाहिए — डायरेक्शन पैड, नेविगेशन कीज, होम बटन, बैक बटन और वॉल्यूम कंट्रोल।

लेकिन इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम और एर्गोनॉमिक बनाई गई है। इस बार यह पुरानी सोलर-पैनल प्रोटोटाइप की तरह बड़ा या भारी नहीं है, बल्कि बिल्कुल कॉम्पैक्ट है।

कब मिलेगा नया Google TV Remote?

Google ने यह साफ किया है कि यह रिमोट रेफरेंस डिजाइन के रूप में तैयार किया गया है। इसका मतलब है कि इसे आने वाले नए Google TV डिवाइस में शामिल किया जा सकता है या अलग से भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

अभी यह निश्चित नहीं है कि यह भारत में कब उपलब्ध होगा, लेकिन अमेरिका और कुछ अन्य देशों में इसे जल्द ही कंपनियों के लिए प्रोडक्शन मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  अब तक का सबसे सुंदर कीबोर्ड - Logitech Alto Keys K98M ने मचा दी हलचल

फिलहाल, यह बात साफ है कि Google आने वाले समय में अपने Google TV डिवाइस के साथ इसी तरह का बैटरी-फ्री रिमोट शामिल कर सकता है।

यह रिमोट क्यों खास है?

यह रिमोट सिर्फ एक नया टीवी कंट्रोलर नहीं है, बल्कि भविष्य की स्मार्ट लाइफस्टाइल का हिस्सा है। आज के समय में जब लोग छोटे-छोटे गैजेट्स की बैटरी बदलने से परेशान होते हैं, ऐसे में एक ऐसा रिमोट जो कभी डिस्चार्ज ना हो, एक बड़ी और उपयोगी इनोवेशन है।

Google TV Remote की खासियतें

  • बैटरी कभी खत्म नहीं होगी
  • बिना चार्जिंग, सिर्फ रोशनी से चलता रहेगा
  • कॉम्पैक्ट और एर्गोनॉमिक डिजाइन
  • लो-लाइट इनडोर चार्जिंग टेक्नोलॉजी
  • आने वाले सभी Google TV डिवाइस के लिए उपयुक्त

तकनीक की दुनिया में इस तरह की इनोवेशन यह दिखाती है कि छोटे-छोटे डिवाइस भी अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल बनने लगे हैं।

Google TV Remote Specifications

फीचरडिटेल्स
प्रोडक्ट नामGoogle TV G32 Remote (Reference Design)
पावर सोर्सइंडोर लाइट / सोलर सेल (Apishine Tech)
बैटरी लाइफलाइफटाइम – कभी खत्म नहीं होगी
चार्जिंगघर की लाइट से ऑटो-चार्ज
डिजाइनकॉम्पैक्ट, एर्गोनॉमिक पिल-शेप्ड डिजाइन
बटन लेआउटडायरेक्शनल पैड, नेविगेशन कीज, वॉल्यूम कंट्रोल
तकनीकExeger Indoor Solar Cell Integration
निर्माण सहयोगOhSung Electronics
उपयोगGoogle TV और भविष्य के स्मार्ट रिमोट डिवाइस
उपलब्धताजल्द ही Google TV पार्टनर्स को दिया जाएगा
Ravi Kumar

Leave a Comment