Home » Other Tech News » Amazon Sale में Mac Mini M4 पर 12,000 रुपये की छूट, मौके का लाभ उठायें

Amazon Sale में Mac Mini M4 पर 12,000 रुपये की छूट, मौके का लाभ उठायें

भारत में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 की शुरुआत होने वाली है और इसी मौके पर Apple का नया Mac Mini M4 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। Apple ने अक्टूबर 2024 में Mac Mini M4 को इंडिया में लॉन्च किया था और यह कंपनी का लेटेस्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर है। अब इस पर इतनी बड़ी छूट मिल रही है कि यह टेक प्रेमियों और प्रोफेशनल्स के लिए एक शानदार डील साबित हो रही है।

Mac Mini M4 की कीमत

लॉन्च के समय Mac Mini M4 की कीमत 59,990 रुपये थी। अमेजन पर अब यह 51,990 रुपये में लिस्टेड है। लेकिन ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत घटकर 47,999 रुपये हो जाती है। यानी करीब 12,000 रुपये तक की बचत।

अगर आप Axis Bank, ICICI Bank या Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं SBI कार्डहोल्डर्स को भी 10% की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

Mac Mini M4 क्यों है खास

Apple का यह मिनी डेस्कटॉप अपनी परफॉर्मेंस और कॉम्पैक्ट साइज के लिए जाना जाता है। मैक मिनी M4 में कंपनी ने नया 3nm टेक्नोलॉजी वाला M4 चिप दिया है जिसमें 10 CPU और 10 GPU कोर मौजूद हैं। यही नहीं, इसमें 16-कोर Neural Engine भी है जो ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और पावरफुल बनाता है।

  • SIZE DOWN. POWER UP — The far mightier, way tinier Mac mini desktop computer is 12.70 x 12.70 cm (5.00″ x 5.00″) of pure…
  • LOOKS SMALL. LIVES LARGE — At just 12.70 x 12.70 cm (5.00″ x 5.00″), Mac mini is designed to fit perfectly next to a mon…
  • CONVENIENT CONNECTIONS — Get connected with Thunderbolt, HDMI, and Gigabit Ethernet ports on the back and, for the first…
₹50,990

इसका सबसे खास फीचर यह है कि यह एक साथ तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। यानी अगर आप मल्टीटास्किंग या हाई लेवल ग्राफिक्स वर्क करते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  JBL Tour One M3 भारत में लॉन्च, 70 घंटे की बैटरी और टचस्क्रीन का धमाका

स्टोरेज और रैम ऑप्शंस

Mac Mini M4 का बेस मॉडल 16GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन अगर आपको ज्यादा पावर की जरूरत है तो आप इसे 24GB RAM और 512GB SSD तक अपग्रेड कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

कनेक्टिविटी के मामले में भी मैक मिनी M4 काफी एडवांस है। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिलता है। साथ ही Thunderbolt 4 पोर्ट्स, USB Type-C, HDMI, Ethernet और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे सभी जरूरी पोर्ट्स दिए गए हैं।

डिज़ाइन और डाइमेंशन

Mini M4 का साइज काफी कॉम्पैक्ट है। इसका माप 127×127×49.7mm है और वजन सिर्फ 0.67kg। यानी इसे आप आसानी से कहीं भी सेट कर सकते हैं और ज्यादा जगह भी नहीं घेरता।

किसके लिए है Mac Mini M4

अगर आप एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर या प्रोग्रामर हैं तो यह मशीन आपके लिए बढ़िया चॉइस है। वहीं अगर आप एक स्टूडेंट हैं और लैपटॉप से ज्यादा पावरफुल लेकिन कॉम्पैक्ट कंप्यूटर चाहते हैं तो भी यह एक अच्छा विकल्प है।

भारत में क्यों मिल रहा है इतना सस्ता

हर साल अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान बड़े-बड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देते हैं। इस बार Apple ने भी Mac Mini M4 पर बड़ी छूट दी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मैक मिनी M4 की कीमत इतनी कम हुई है।

कब तक चलेगा ऑफर

अमेजन की सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है और कुछ दिन तक चलेगी। हालांकि ऐसे हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स जल्द आउट ऑफ स्टॉक हो सकते हैं। इसलिए अगर आप Mac Mini M4 खरीदने का सोच रहे हैं तो जल्दी ऑर्डर करना बेहतर होगा।

Mac Mini M4 और पुराने मॉडल में अंतर

Mac Mini M3 और Mac Mini M2 भी भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन मैक मिनी M4 अपनी लेटेस्ट चिप और ज्यादा RAM सपोर्ट की वजह से काफी पावरफुल है। खासकर AI और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में यह पुराने मॉडल्स से कहीं आगे है।

ये भी पढ़ें:  Amazon Sale 2025: iPhone, Samsung, OnePlus और Electronics पर भारी छूट

यूजर्स की राय

जो लोग Mac Mini के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर चुके हैं, उनका कहना है कि यह मशीन परफॉर्मेंस और स्मूद वर्कफ्लो के मामले में शानदार है। अब M4 चिप के आने से स्पीड और भी बढ़ गई है।

Apple Mac Mini M4 Specifications

फीचरडिटेल्स
लॉन्च डेटअक्टूबर 2024 (भारत)
प्रोसेसरApple M4 चिप (3nm)
CPU कोर10
GPU कोर10 (रे ट्रेसिंग सपोर्ट)
Neural Engine16-कोर
RAM16GB (अपग्रेडेबल 24GB तक)
स्टोरेज256GB SSD (अपग्रेडेबल 512GB तक)
डिस्प्ले सपोर्टएक साथ 3 एक्सटर्नल डिस्प्ले
कनेक्टिविटीWi-Fi 6E, Bluetooth 5.3
पोर्ट्स3x Thunderbolt 4, 2x USB Type-C, HDMI, Ethernet, 3.5mm हेडफोन जैक
डाइमेंशन127×127×49.7mm
वजन0.67kg
भारत में कीमत47,999 रुपये (डिस्काउंट के बाद)

मैक मिनी M4 इस समय भारत में अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध है। अगर आप पावरफुल और कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप ढूंढ रहे हैं तो यह एक बेस्ट चॉइस हो सकती है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 में यह डील काफी आकर्षक है और लंबे समय तक शायद दोबारा इतनी सस्ती न मिले।

Ravi Kumar

Leave a Comment