Home » Smartphones » iPHONE » ControlZ की सेल में iPhone 14 और iPhone 13 केवल 24,999 में, मौका छूट ना जाऐ

ControlZ की सेल में iPhone 14 और iPhone 13 केवल 24,999 में, मौका छूट ना जाऐ

iPhone Sale का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। ControlZ ने अपनी ग्रेट वैल्यू डेज फेस्टिवल सेल में जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं। इस सेल की शुरुआत 19 सितंबर से हो चुकी है और यह 28 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान लोग iPhone 14 और iPhone 13 जैसे पॉपुलर मॉडल बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं।

ControlZ की iPhone Sale में बड़ा सरप्राइज

सबसे ज्यादा चर्चा में iPhone 14 और iPhone 13 की कीमतें हैं। iPhone 14 सिर्फ 29,999 रुपये में 25 सितंबर से उपलब्ध होगा। वहीं iPhone 13 को 24,999 रुपये में 26 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों ही डील्स काफी लिमिटेड हैं और ग्राहकों को बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा।

बैंक ऑफर्स और EMI सुविधा

ControlZ की इस सेल में HDFC और OneCard पर EMI ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट (2,500 रुपये तक) दिया जाएगा। इसके अलावा Bajaj Card यूजर्स के लिए आसान EMI ऑप्शन भी मौजूद है। यानी ग्राहक अपने पसंदीदा आईफोन को बजट-फ्रेंडली प्लान में खरीद सकते हैं।

iPhone 14 की खासियतें

iPhone 14 में 6.1 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 2532×1170 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया गया है जो iOS 18 पर चलता है। कैमरा सेटअप में पीछे की तरफ 12MP का डुअल कैमरा और आगे 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:  चौंकाने वाला ऑफर - Realme 15T 5G की कीमत इतनी कम, जानिए डिटेल्स

iPhone 13 की खूबियां

iPhone 13 भी 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। इसमें A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप में 12MP का वाइड कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

क्यों है ControlZ की सेल खास

ControlZ अपने फोन को RenewHub में रिन्यू करता है। यह भारत का सबसे बड़ा स्मार्टफोन रिन्यूअल सेंटर है, जहां 300 से ज्यादा स्टेप वाले AI बेस्ड प्रोटोकॉल से फोन को नया जैसा बनाया जाता है। यहां से मिलने वाले सभी iPhone में 100% बैटरी हेल्थ और 18 महीने तक की वारंटी मिलती है। इससे यूजर्स को बिल्कुल नए जैसे अनुभव का भरोसा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और पर्यावरण का संतुलन

ControlZ की यह पहल केवल किफायती स्मार्टफोन देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। पुराने स्मार्टफोन को रिन्यू कर के कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जाता है और टेक्नोलॉजी के लाइफसाइकिल को बढ़ाया जाता है।

कब और कहां खरीदें

ग्रेट वैल्यू डेज ऑफर 19 से 28 सितंबर तक चलेगा। iPhone 14 की सेल 25 सितंबर से और iPhone 13 की सेल 26 सितंबर से शुरू होगी। अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:  Samsung Galaxy S24 FE को मिला One UI 8 अपडेट, ऐसे करें Download

iPhone 14 और iPhone 13 Specifications

मॉडलडिस्प्लेप्रोसेसररियर कैमराफ्रंट कैमराबैटरी हेल्थवारंटीउपलब्धता और कीमत
iPhone 146.1 इंच Super Retina XDR OLED, 2532×1170 पिक्सल, 1200 निट्सA15 Bionic, iOS 1812MP + 12MP12MP100%18 महीने29,999 रुपये (25 सितंबर से)
iPhone 136.1 इंच, 1170×2532 पिक्सलA15 Bionic12MP वाइड + 12MP अल्ट्रावाइड12MP100%18 महीने24,999 रुपये (26 सितंबर से)

अगर आप iPhone Sale का इंतजार कर रहे थे तो ControlZ की यह ग्रेट वैल्यू डेज आपके लिए एक सुनहरा मौका है। कम कीमत, बैंक ऑफर्स, EMI ऑप्शन और 100% बैटरी हेल्थ के साथ नया जैसा अनुभव – सब एक साथ मिलने वाला है।

Manorama Pandey

Leave a Comment