एप्पल ने आखिरकार अपने नए AirPods Pro 3 को लॉन्च कर दिया है। इन्हें अब तक का सबसे एडवांस और पावरफुल वर्ज़न कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि AirPods Pro 3 में आपको बेस्ट साउंड क्वालिटी, वर्ल्ड-क्लास Active Noise Cancellation और फिटनेस के लिए हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
एप्पल ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि चाहे आप दौड़ रहे हों, जिम कर रहे हों या योगा, यह कानों से निकलने नहीं देंगे। साथ ही, पहली बार AirPods में लाइव ट्रांसलेशन का फीचर दिया गया है जिससे अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग भी आसानी से बातचीत कर सकेंगे।
AirPods Pro 3 की लॉन्च और कीमत
AirPods Pro 3 का प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो गया है और इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 249 डॉलर (लगभग 20,700 रुपये) रखी गई है। भारत और बाकी देशों में इसकी कीमत और ऑफर की जानकारी जल्द सामने आएगी।
डिजाइन और फिट
AirPods Pro 3 को एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ उतारा गया है। कंपनी ने बताया कि 10,000 से ज्यादा कानों के स्कैन और लाखों घंटों की स्टडी के बाद इसे डिजाइन किया गया है।
कई लोगों को पुराने मॉडल्स में फिटिंग की समस्या थी, लेकिन इस बार एप्पल ने पांच अलग-अलग साइज के ईयर टिप्स दिए हैं जिनमें XXS भी शामिल है। खास बात ये है कि नए फोम-इंफ्यूज्ड ईयर टिप्स अब कान में ज्यादा स्थिर रहेंगे और लंबे समय तक आराम देंगे।
साउंड क्वालिटी और ANC
AirPods Pro 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका Active Noise Cancellation है। कंपनी का दावा है कि यह AirPods Pro 2 से दोगुना और पहले जेनरेशन से चार गुना ज्यादा शोर को ब्लॉक करता है।
साउंड क्वालिटी के लिए इसमें मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक आर्किटेक्चर और Adaptive EQ टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका मतलब है कि आपको गाने सुनते समय हर वाद्ययंत्र साफ सुनाई देगा और आवाज़ और भी नैचुरल लगेगी।
फिटनेस और हेल्थ फीचर्स
इस बार एप्पल ने AirPods Pro 3 को फिटनेस डिवाइस की तरह भी पेश किया है। इसमें कंपनी का सबसे छोटा हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।
ये सेंसर आपके ब्लड फ्लो को मापता है और iPhone के Fitness ऐप के साथ मिलकर आपकी कैलोरी, मूवमेंट और हार्ट रेट को ट्रैक करता है।
AirPods Pro 3 के साथ अब आप 50 से ज्यादा तरह की वर्कआउट एक्टिविटीज़ ट्रैक कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इसमें Workout Buddy नाम का फीचर भी है जो आपको एक्सरसाइज के दौरान पर्सनल मोटिवेशनल इंसाइट्स देगा।
बैटरी और परफॉर्मेंस
AirPods Pro 3 की बैटरी लाइफ भी पिछले मॉडल से बेहतर है। ANC ऑन होने पर भी यह एक बार चार्ज में करीब 8 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकता है। जबकि Transparency मोड में बैटरी 10 घंटे तक चलती है।
चार्जिंग केस के साथ आपको कुल 30 घंटे से ज्यादा का बैकअप मिल जाता है।
पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया
Apple ने AirPods Pro 3 को पर्यावरण-फ्रेंडली मटेरियल से तैयार किया है। इसमें 40 प्रतिशत रिसाइकल्ड कंटेंट, 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड कोबाल्ट बैटरी में और 65 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक केस में इस्तेमाल हुआ है।
पैकेजिंग भी पूरी तरह से फाइबर-बेस्ड है जिसे आसानी से रीसायकल किया जा सकता है।
कम सुनने वालों के लिए मददगार
AirPods Pro 3 में अब हियरिंग हेल्थ के लिए भी एडवांस फीचर्स हैं। इसमें Hearing Protection और Hearing Test जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है, उनके लिए इसमें Conversation Boost फीचर है जो बैकग्राउंड शोर को कम करके सामने वाले की आवाज़ को ज्यादा क्लियर कर देता है।
AirPods Pro 3 के स्पेक्स
- नया और छोटा डिजाइन
- 5 साइज के ईयर टिप्स (XXS से XL तक)
- IP57 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस
- Active Noise Cancellation (AirPods Pro 2 से 2 गुना बेहतर)
- Adaptive EQ और मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक आर्किटेक्चर
- बैटरी लाइफ: ANC में 8 घंटे, Transparency मोड में 10 घंटे
- चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे से ज्यादा बैकअप
- हार्ट रेट सेंसर और Fitness ऐप सपोर्ट
- 50+ वर्कआउट ट्रैकिंग सपोर्ट
- Workout Buddy फीचर
- Live Translation सपोर्ट
- Hearing Test और Hearing Protection
- 40% रिसाइकल्ड कंटेंट से बना डिजाइन
क्यों खरीदें AirPods Pro 3?
अगर आप पहले से AirPods Pro इस्तेमाल कर रहे हैं तो AirPods Pro 3 आपके लिए अपग्रेड करने लायक प्रोडक्ट है। इसमें फिटिंग और स्टेबिलिटी पहले से बेहतर है, बैटरी बैकअप भी ज्यादा है और साउंड क्वालिटी तो एकदम टॉप-क्लास है।
फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग का फीचर पहली बार AirPods में आया है, जो इसे और भी खास बना देता है।