Home » Other Tech News » Amazon Sale 2025: iPhone, Samsung, OnePlus और Electronics पर भारी छूट

Amazon Sale 2025: iPhone, Samsung, OnePlus और Electronics पर भारी छूट

फेस्टिव सीजन आते ही ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बढ़ जाता है। ऐसे में Amazon हर साल अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आता है। इस साल यानी 2025 की Amazon Sale की शुरुआत हो चुकी है और यह फिलहाल Prime Members के लिए लाइव है। 23 सितंबर से यह सेल सभी यूज़र्स के लिए खुल जाएगी।

इस बार भी अमेज़न ने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स और अपने खुद के डिवाइसेज़ पर भारी छूट दी है। इतना ही नहीं, SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा मिल रहा है।

क्यों खास है Amazon Sale 2025?

Amazon Sale 2025 सिर्फ एक शॉपिंग इवेंट नहीं बल्कि एक फेस्टिवल की तरह है। इस दौरान हर कैटेगरी पर बंपर डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बंडल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। मतलब ग्राहक कम पैसों में ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। यही वजह है कि हर साल लोग इस सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स

इस साल की Amazon Sale 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। चाहे आप फ्लैगशिप लेना चाहते हों या बजट फोन, हर सेगमेंट में शानदार ऑफर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर, 200MP कैमरा और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। इस सेल में यह ₹1,30,531 में मिल रहा है और एक्सचेंज ऑफर के साथ ₹50,000 तक का फायदा मिल सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

यह अभी भी मार्केट में पावरफुल ऑप्शन है। इसमें टाइटेनियम फ्रेम, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, बिल्ट-इन S Pen और 200MP कैमरा मिलता है। सेल में इसका प्राइस ₹71,999 हो गया है।

ये भी पढ़ें:  Google AI Gemini Plus हुआ लॉन्च – जानें क्या ChatGPT Go को मात देगा?

Apple iPhone 15

A16 Bionic चिप, 48MP कैमरा और Super Retina XDR डिस्प्ले वाला iPhone 15 अब ₹45,999 में मिल रहा है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील के साथ कीमत और कम हो सकती है।

OnePlus 13R

OnePlus 13R में 6,000mAh बैटरी, 1.5K ProXDR 120Hz डिस्प्ले और 50MP Sony कैमरा मिलता है। इसकी सेल प्राइस ₹37,999 है।

Redmi 4A (2025)

बजट कैटेगरी में Redmi 4A (2025) ₹7,499 में उपलब्ध है। इसमें 6.1 इंच HD+ डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी दी गई है।

iQOO Z10R

यह फोन खास तौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 32MP 4K सेल्फी कैमरा, 5,700mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसकी कीमत बैंक डिस्काउंट के बाद ₹19,498 हो जाती है।

Redmi 13 5G Prime Edition

यह फोन 120Hz FHD+ डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सेल में इसकी कीमत ₹11,199 रखी गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार ऑफर्स

Amazon Sale 2025 सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी बेहतरीन ऑफर्स लेकर आई है।

Apple Mac mini (2024)

M4 चिप वाला यह मिनी डेस्कटॉप अब ₹49,999 में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत ₹64,900 थी।

Samsung Galaxy Tab S9

Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 और S Pen सपोर्ट के साथ Galaxy Tab S9 ₹39,999 से शुरू हो रहा है।

MacBook Air M4 (2025)

Apple का नया MacBook Air अब ₹80,990 में उपलब्ध है। इसमें 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

HP Victus Gaming Laptop

इंटेल Core i7 प्रोसेसर और 144Hz डिस्प्ले वाला यह गेमिंग लैपटॉप अब ₹81,990 में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Watch 6 Classic

यह वॉच अब ₹15,999 में मिल रही है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है।

ये भी पढ़ें:  AirPods Pro 3 लॉन्च, हेडफोन में मिलेगा हार्ट रेट चेक और लाइव ट्रांसलेशन

Amazon Devices पर बेस्ट डील्स

Amazon ने अपने डिवाइसेज़ पर भी शानदार ऑफर्स दिए हैं।

  • Kindle Paperwhite अब ₹7,899 में मिल रहा है।
  • Echo Dot (5th Gen) ₹4,449 में उपलब्ध है।
  • Fire TV Stick अब सिर्फ ₹2,499 में खरीदा जा सकता है।

क्यों करें अभी शॉपिंग?

इस साल की Amazon Sale 2025 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको बेस्ट कीमतों के साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलते हैं। यानी अगर आपने लंबे समय से नया फोन, लैपटॉप या स्मार्टवॉच लेने की प्लानिंग की है तो यही सबसे सही वक्त है।

Amazon Sale 2025 में नये रेट

कैटेगरीप्रोडक्टसेल प्राइस
SmartphoneSamsung Galaxy S25 Ultra₹1,30,531
SmartphoneSamsung Galaxy S24 Ultra 5G₹71,999
SmartphoneApple iPhone 15₹45,999
SmartphoneOnePlus 13R₹37,999
SmartphoneRedmi 4A (2025)₹7,499
SmartphoneiQOO Z10R₹19,498
SmartphoneRedmi 13 5G Prime Edition₹11,199
ElectronicsApple Mac mini (2024)₹49,999
ElectronicsSamsung Galaxy Tab S9₹39,999
ElectronicsMacBook Air M4 (2025)₹80,990
ElectronicsHP Victus Gaming Laptop₹81,990
ElectronicsSamsung Galaxy Watch 6 Classic₹15,999
Amazon DevicesKindle Paperwhite₹7,899
Amazon DevicesEcho Dot (5th Gen)₹4,449
Amazon DevicesFire TV Stick₹2,499
Ravi Kumar

Leave a Comment