Home » Smartphones » SAMSUNG » 70,000 रुपये सस्ता मिल सकता है Samsung Galaxy S24 Ultra, ऑफर डिटेल्स लीक

70,000 रुपये सस्ता मिल सकता है Samsung Galaxy S24 Ultra, ऑफर डिटेल्स लीक

भारत में फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल हमेशा से ही ग्राहकों के लिए बड़ी डील्स और भारी डिस्काउंट लेकर आती है। इस बार 2025 की सेल में सबसे ज्यादा चर्चा Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर बड़ी खबर

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy S24 Ultra इस सेल के दौरान सिर्फ 59,990 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध हो सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि इस फोन की असल कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है। यानी यूजर्स को 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने की संभावना है।

हालांकि अभी तक Flipkart ने Samsung स्मार्टफोन्स के ऑफर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन Desidime जैसी डील-ट्रैकिंग साइट्स पर इसकी जानकारी लीक हो चुकी है।

कब से मिलेगी यह डील?

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है। वहीं Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा। इस दौरान ग्राहक सिर्फ Samsung Galaxy S24 Ultra ही नहीं, बल्कि कई और प्रीमियम स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और होम अप्लायंसेस पर ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे।

इतना सस्ता क्यों मिलेगा फोन?

Galaxy S24 Ultra की प्राइस कट डील में सेल डिस्काउंट, बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर कीमत और भी कम हो सकती है। यही वजह है कि 1.30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाला यह फोन 60,000 रुपये से कम में मिलने की चर्चा में है।

ये भी पढ़ें:  Samsung M36 5G Review: 6 साल अपडेट लेकिन बैटरी ने किया निराश

Galaxy S24 Ultra : फ्लैगशिप फीचर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra को 2024 में लॉन्च किया गया था। यह फोन Galaxy S सीरीज़ का फ्लैगशिप मॉडल है, जिसे खासतौर पर परफॉर्मेंस और कैमरा लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

फोन में दमदार Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 12GB RAM और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इसकी 6.8 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो बेहद स्मूद और कलरफुल विजुअल्स देती है।

प्रीमियम डिजाइन और कलर ऑप्शन्स

Galaxy S24 Ultra को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें चार कलर ऑप्शन्स मिलते हैं – Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet और Titanium Yellow। इसका डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि मजबूती में भी लाजवाब है।

दमदार कैमरा सेटअप

Galaxy S24 Ultra कैमरा लवर्स के लिए किसी ड्रीम फोन से कम नहीं है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इसका कैमरा सेटअप नाइट फोटोग्राफी, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर ज़ूम फीचर्स के लिए मशहूर है।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Samsung का दावा है कि यह बैटरी आसानी से पूरे दिन का बैकअप देती है, भले ही फोन का हैवी यूज क्यों न किया जाए।

ये भी पढ़ें:  Oppo Reno 15 5G सीरीज़ के Specs leak: मिलेगा 200MP कैमरा और नया Pro+ मॉडल

अन्य फीचर्स

  • Galaxy S24 Ultra में IP68 रेटिंग है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है।
  • इसमें Galaxy AI फीचर्स और स्टायलस (S Pen) का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन Android 14 आधारित One UI 6.1 पर चलता है और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.8-इंच QHD+ AMOLED, 120Hz
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 for Galaxy
RAM12GB
स्टोरेज256GB / 512GB / 1TB
रियर कैमरा200MP + 12MP + 10MP + 50MP
फ्रंट कैमरा12MP
बैटरी5,000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
OSAndroid 14 आधारित One UI 6.1
बिल्डटाइटेनियम फ्रेम, IP68 रेटिंग
कलर ऑप्शन्सBlack, Gray, Violet, Yellow
लॉन्च कीमत₹1,29,999 से शुरू
Manorama Pandey

Leave a Comment