Home » Home Appliances » GST कटौती के बाद AC Price में बड़ी गिरावट, जानिये 1 Ton AC Price

GST कटौती के बाद AC Price में बड़ी गिरावट, जानिये 1 Ton AC Price

गर्मी का मौसम आते ही घर में एसी होना अब लग्जरी नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुका है। लेकिन एसी खरीदते समय सबसे बड़ी टेंशन होती है उनकी बढ़ी हुई कीमत। अब सरकार ने ग्राहकों को राहत देते हुए एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी कम कर दिया है। पहले एसी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था लेकिन अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। यह नया नियम 22 सितंबर से लागू हो रहा है।

इस फैसले के बाद अलग-अलग ब्रांड्स जैसे Voltas, Godrej, Lloyd, Whirlpool और Blue Star के एसी की कीमत में हज़ारों रुपये तक की गिरावट देखने को मिलेगी। खासकर 1 टन और 1.5 टन वाले एसी की कीमतों में काफी फर्क आएगा। आज हम आपको बताते हैं कि 1 टन एसी प्राइस और 1.5 टन एसी में कितनी बचत होगी और कौन सा ब्रांड अब कितना सस्ता मिल सकता है।

कैसे कम हुई AC की कीमतें

जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में मीटिंग में यह बड़ा फैसला लिया कि इलेक्ट्रॉनिक सामान पर लगने वाला टैक्स कम किया जाएगा। एसी पर अब 28% की जगह 18% टैक्स लगेगा। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। पहले जिस कीमत पर एसी लिस्ट होता था उसमें टैक्स का बड़ा हिस्सा शामिल होता था, अब टैक्स कम होने से असली कीमत घट जाएगी।

1 Ton AC Price अब कितनी होगी

अभी बाजार में 1 टन एसी की कीमत ब्रांड और फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है। जीएसटी कटौती के बाद इनकी कीमत औसतन 2,000 से 3,000 रुपये तक कम हो सकती है।

  • अगर कोई 1 टन स्प्लिट एसी पहले 28,000 रुपये का मिल रहा था तो नए टैक्स रेट के बाद वही मॉडल करीब 25,500 से 26,000 रुपये तक आ सकता है।
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले 1 टन एसी, जो पहले 30,000 से 32,000 रुपये तक बिक रहे थे, अब लगभग 28,000 से 29,000 रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:  Double Door Fridge खरीदने का सबसे अच्छा मौका, बड़े ब्रांड्स पर धमाकेदार ऑफर्स

यह बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है क्योंकि 1 टन एसी छोटे कमरों और फ्लैट्स में ज्यादा खरीदे जाते हैं।

1.5 टन AC प्राइस में कितनी गिरावट

अब देखते हैं 1.5 टन एसी की नई कीमतें, क्योंकि यह साइज भी बहुत डिमांड में रहता है।

  • Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
    पहले 29,490 रुपये में मिलता था, अब नए टैक्स रेट के बाद यह करीब 27,190 रुपये में मिल जाएगा।
  • Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
    पहले 34,490 रुपये का था, अब इसकी कीमत घटकर लगभग 31,804 रुपये रह जाएगी।
  • Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Magicool Inverter Split AC
    पहले 32,490 रुपये में लिस्टेड था, अब यह करीब 29,964 रुपये में मिलेगा।
  • Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC
    पहले 35,990 रुपये का था, अब नए टैक्स के बाद करीब 32,255 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • Godrej 1.5 Ton 3 Star AC
    पहले 32,490 रुपये का था, अब 29,964 रुपये में मिलेगा।

ग्राहकों को होगी सीधी बचत

अगर आप नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए यह सही समय हो सकता है। 1 टन एसी प्राइस और 1.5 टन एसी प्राइस दोनों ही में सीधी बचत हो रही है। जहां 1 टन एसी पर 2,000 से 3,000 रुपये की कमी देखने को मिलेगी, वहीं 1.5 टन एसी पर लगभग 3,000 से 4,000 रुपये की बचत हो रही है।

किन ब्रांड्स पर सबसे ज्यादा फायदा

इस बार के बदलाव से ग्राहकों को हर ब्रांड पर फायदा मिलेगा, लेकिन जिनकी कीमत पहले से थोड़ी ज्यादा थी जैसे Blue Star और Lloyd, उनमें बचत का आंकड़ा बड़ा होगा। वहीं बजट ब्रांड्स जैसे Godrej और Whirlpool अब और किफायती हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Samsung Bespoke AI Washer Dryer: बगैर पानी और डिटर्जेंट के धुलेंगे कपड़े, हवा से होगी चकाचक धुलाई

गर्मी में एसी खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए यह खबर राहत भरी है। सरकार की जीएसटी कटौती का असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। अब 1 टन एसी प्राइस और 1.5 टन एसी प्राइस दोनों ही में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। अगर आप सस्ते और अच्छे एसी की तलाश में हैं तो 22 सितंबर के बाद खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

Ravi Kumar

Leave a Comment